WELCOME TO ITech eHome Computer Education, Tikhampur, Ballia                 सुपर कम्प्यूटर के बारे में जाने                  कंप्यूटर से फ़ाइलों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं? तो इसके 3 तरीके हैं                  कीबोर्ड से माउस पॉइंटर को कैसे मूव करें और क्लिक कैसे करें?                  पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में ऑनलाइन कैसे रूपांतरित करें?                  कम्प्यूटर का क्रमिक विकास                  फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कैसे करे?                  My Documents का स्‍थान कैसे बदले और इसके डेटा की रक्षा करें?                  यहाँ से करे आकर्षक font (फॉण्ट) डाउनलोड                  कम्प्यूटर के लाभ और हानि                  पिकासा वेब एलबम से कैसे अपलोड करें फोटो                  FOSS क्या है और इसके उद्देश्य आईये जानतें है                  कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर                  ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) क्या होता है जाने                  सभी ओपन प्रोग्राम्स को टैब्ड इंटरफेस में लाए और अपनी कंप्यू्टींग को आसान बनाएं                  एक क्लिक के साथ कम्युटर की गति कैसे बढ़ाए?                  पेश है एक बेहतर तरीका पीडीएफ़ फ़ाइलों को बिना किसी सॉफ्टवेयर के मैनेज करने का                  कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)                  31+ कीबोर्ड शॉर्टकट, जो बनाए आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट (Learn Internet Browsing Keyboard Shortcut In Hindi)                  जल्दी से ओपन करना हो किसी फ़ोल्डर को, तो My Computer में बनाइए उसका वर्चुअल ड्राइव                  गूगल क्रोम में incognito mode क्या है जानियें                 

ITech eHome Computer Education



IT World Article

जिओ 4G VoLTE क्‍या है - What Is Jio 4g VoLTE

रिलायंस जिओ 4जी VoLTE लांच होने के बाद ज्‍यादातर लोग रिलायंस जिओ वेलकम ऑफर का लाभ उठा रहे हैं, इसके तहत यूज़र्स को अनलिमिटेड 4जी डाटा की फ्री सुविधा है। लेकिन जब आप जिओ से अपना नेट चलाते हैं तो आपके फोन पर VoLTE का आयकन आता है तो आखिर क्‍या है VoLTE क्‍या यह 4G सेे अलग है, आईये जानते हैं -

जिओ 4G VoLTE क्‍या है - What Is Jio 4g VoLTE



रिलायंस जिओ में प्रयोग की 4G VoLTE की फुलफार्म है Voice Over LTE और LTE की फुलफार्म है (Long term Evolution) जैसा कि आप जानते हैं 4 जी टेक्नोलॉजी मोबाइल टेक्नोलॉजी के चौथी पीढी यानि जनरेशन है चौथी जनरेशन इसलिये क्‍योंकि इससे पहले इसके तीन जनेरशन और भी आ चुके हैं 1जी, 2जी और 3जी।

आपके मोबाइल कॉलिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिये रिलायंस जिओ 4G में VoLTE तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है, इसमें प्रयोग की गयी LTE तकनीक मोबाइल डाटा को तेजी से ट्रांसफर करने में सक्षम है।

जब 4G लांच हुआ था तब उसमें कॉलड्राप की खामियां थी उसको और सुुधारने के लिये Voice को भी LTE के साथ जोड दिया गया और यानि आपकी काॅॅलिंग सुविधा और भी बेेहतर बना दी गयी और यह हो गया Voice Over LTE यानि VoLTE और यह तकनीक 4G में यूज की गयी थी इसलिये इसे 4G VoLTE कहा गया, जिसे रिलायंस जिओ इस्‍तेमाल कर रहा है।

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट